The Lallantop

घर से 49 करोड़ मिलने के बाद अर्पिता मुखर्जी की 4 कारें गायब!

4 कारों में से 2 अर्पिता मुखर्जी के नाम हैं. और बाकी दो?

Advertisement
post-main-image
अर्पिता मुखर्जी और उनके घर से बरामद हुआ कैश. (इंडिया टुडे)

पश्चिम बंगाल में शिक्षा भर्ती घोटाले में आरोपी पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी की 4 कार गायब हो गई हैं. अर्पिता मुखर्जी के ही अलग अलग घर से ED ने करीब 49 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. खबरों के मुताबिक, अर्पिता की ये गाड़ियां उसके डायमंड सिटी कॉम्प्लेक्स से गायब हुई हैं. अर्पिता की गिरफ्तार इसी फ्लैट से हुई थी. बताया जा रहा है  कि गायब हुई 4 गाड़ियों में से 2 अर्पिता के नाम थी. इनमें एक होंडा सिटी थी और दूसरी ऑडी. कारें कहां हैं? इस बारे में अब तक कोई जांच एजेंसी को पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. सीसीटीवी के जरिए जांच की जा रही है.

Advertisement

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अर्पिता के बेलघारिया वाले घर से कुल 28.90 करोड़ रुपये बरामद किये थे. इसमें करीब 10 घंटे का समय लग गया था. इसके अलावा 5 किलो से अधिक का सोना भी जब्त किया गया है. ED के अधिकारियों ने बुधवार 27 जुलाई को छापा मारा, जहां से ये कैश का ढेर बरामद हुआ है. इससे पहले ED ने मुखर्जी के दक्षिण कोलकाता वाले पर छापेमारी की थी, जहां से कुल 20करोड़ रुपये बरामद हुए थे.

ED ने कहा है कि मुखर्जी के घर कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. ये कार्रवाई पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (SSC) भर्ती घोटाले से जुड़ी हुई है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल का ये घोटाला ग्रुप सी और डी के नॉन-टीचिंग स्टाफ, कक्षा 9-12 के टीचिंग स्टाफ और प्राइमरी स्कूलों में टीचरों की भर्ती से जुड़ा हुआ है. इस मामले की जांच सीबीआई भी कर रही है. इसे लेकर हाईकोर्ट ने आदेश दिया था. वहीं ED मनी-लॉन्ड्रिंग कानून के तहत पैसों के हेरफेर की जांच कर रही है.

इस मामले में बंगाल के उद्योग मंत्री और पूर्व में शिक्षा मंत्री रहे पार्थ चटर्जी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अर्पिता मुखर्जी को भी ED ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा चटर्जी के अन्य करीबियों से भी पूछताछ चल रही है. इसमें टीएमसी एमएलए मानिक भट्टाचार्य का नाम सामने आया है. उन्हें ED ने समन जारी किया है.

गिरफ्तारी के बाद से पार्थ चटर्जी लगातार घिरते दिख रहे हैं. इधर TMC पर भी राजनीतिक दबाव बढ़ता देख चटर्जी को 28 जुलाई को पश्चिम बंगाल कैबिनेट से हटा दिया गया. इसके अलावा चटर्जी को ममता बनर्जी ने पार्टी से भी सस्पेंड कर दिया था. 

Advertisement

वीडियो: ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर कैसे पहुंचे 20 करोड़?

Advertisement