The Lallantop

26/11 का हीरो सुल्तान नहीं रहा

मुंबई में हुए उस टेरर अटैक के दौरान इसने तमाम जिंदगियां बचाई थीं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
खबर थोड़ी देर से दे रहे हैं उसके लिए सॉरी. लेकिन जानना जरूरी है. मुंबई में 26/11 टेरर अटैक का हीरो था एक कुत्ता. सुल्तान. वो नहीं रहा. 11 साल की उम्र का ये स्निफर डॉग एक सोल्जर था. मुंबई अटैक में कई जिंदगियां बचाईं. उसके बाद की तमाम इन्वेस्टिगेशंस में मदद की. अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में ये विरार एनिमल फॉर्म में था. बीते शनिवार को किडनी फेल होने की वजह से मौत हुई. सुल्तान की बॉडी को तिरंगे में लपेट कर दफनाया गया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement