The Lallantop
Logo

इन 5 अनोखे तरीकों से खप रहा है 2000 रुपए के नोटों वाला बेनामी पैसा!

आवश्यकता, आविष्कार की जननी होती है. 2000 का नोट चलन से बाहर जा रहा है, तो उसे चलाने के तरीके ईजाद हो रहे हैं.

Advertisement

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपए के नोट को लेकर 19 मई को एक घोषणा की थी. कहा कि 2000 के नोट लीगल टेंडर (माने वैध) रहेंगे लेकिन सर्कुलेशन से बाहर हो जाएंगे. 30 सितंबर तक ये नोट बैंक में जमा कराए जा सकते हैं. बैंक्स से कहा गया है कि इस लेन-देन का ‘’हिसाब'' रखा जाए. अब माना कि आपने महीनों से इस नोट की शक्ल नहीं देखी, लेकिन आपने वो तस्वीरें तो देखी ही हैं, जब छापे के बाद 2000 के नोटों के ढेर बरामद होते हैं. स्वाभाविक सी बात है, जिनके पास बेनामी पैसा 2000 के नोटों की शक्ल में है, वो बैंक की लाइन में लगकर तो नोट बदलवाने से रहे. तो फिर ये कर क्या रहे हैं? देखें वीडियो. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement