कौन हैं दुर्गा शंकर मिश्रा, जिन्हें यूपी का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है?
मौजूदा मुख्य सचिव आरके तिवारी का क्या होगा?

Durga Shankar Mishra
आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे. केंद्र सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इस नियुक्ति के लिए डीएस मिश्रा का नाम प्रस्ताव के रूप में भेजा गया था. अब केंद्र के आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने डीएस मिश्रा को उनके कैडर में जाने को मंजूरी दे दी है. दुर्गा शंकर मिश्रा अब तक केंद्र में हाउसिंग और अर्बन अफेयर सेक्रेटरी थे. वे 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि उसी दिन उनके एक्सटेंशन का नोटिफिकेशन भी जारी होगा. वर्तमान में 1985 बैच के IAS अधिकारी राजेंद्र कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव हैं. वे फरवरी 2023 में रिटायर्ड होने वाले हैं. आदेश के मुताबिक आरके तिवारी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. वहीं दुर्गा शंकर मिश्रा 30 दिसंबर को लखनऊ आ सकते हैं.
इससे पहले कार्मिक मंत्रालय ने सोमवार 27 दिसंबर को अपने एक आदेश में डीएस मिश्रा के स्थान पर मनोज जोशी को सचिव नियुक्त किया था. 1989 बैच के केरल कैडर के IAS अधिकारी मनोज जोशी को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में विशेष कर्तव्य अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.