The Lallantop

दादरी कांड चार्जशीट में आए 15 नामों में से एक नाबालिग, 'गोमांस' का जिक्र नहीं

28 सितम्बर को हुए दादरी कांड की 250 पन्नों लंबी चार्जशीट जारी.

Advertisement
post-main-image
img - thelallantop
पुलिस ने 28 सितम्बर को हुए दादरी कांड की चार्जशीट जारी कर दी है. 250 पन्नों की इस चार्जशीट में आए 15 नामों में से कुछ के संबंध भाजपा नेता संजय राणा से बताए जा रहे हैं. इसमें संजय के बेटे विशाल, और दो भतीजों का भी नाम आया है. हालांकि पुलिस ने कांड के पीछे किसी राजनैतिक मकसद होने की बात नहीं कही है. चार्जशीट में भीड़ के भड़कने का कारण 'एक तरह का मीट' माना गया है और गोमांस का कोई जिक्र नहीं है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement