The Lallantop

12 साल के बच्चे ने किया वैज्ञानिकों के सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा!

टीके लगवाने से ऑटिज्म हो जाता है, किसी ने पहले भी बताया आपको? यहां सबूत देख लीजिए.

Advertisement
post-main-image
Source- Facebook
पहली बात तो ये समझ लीजिए कि टीके लगवाने से कोई रोग-बीमारी नहीं होती. एक 12 साल का बच्चा है. मार्को आर्टुरो नाम का. चाइल्ड सांइटिस्ट है. चश्मा लगाता है. इसलिए दिखने में भी चंट लगता है. 24 मई को उसने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जो वायरल हो गया है. यह वीडियो अब तक 44 लाख लोगों की नजरों से गुजर चुका है. लोग कहते है कि टीके लगवाने से ऑटिज्म होता है. मार्को ने इसी बारे में बताया है एक वीडियो में. इस वीडियो में वह कहता है कि डॉक्टर और दवाईयों वाले हमें वैक्सीन के बारे में बरगलाते है. बहुत रिसर्च किया मैंने. और यह देखकर भौंचक हूं कि वैक्सीन से ऑटिज्म होता है. इसके बाद वह एक फोल्डर दिखाता है. और कहता है उसके पास एक एक सबूत है. जिससे यह साबित होता है कि वैक्सीन से ऑटिज्म होता है. लेकिन जब वो फोल्डर खोलता है तो खाली पेज बिखरते है. वह उन पन्नों को एक-एक कर अच्छे से टटोलकर देखता है. लेकिन सारे पन्ने खाली दिखते है. समझ गए ना. मतलब सब झूठ था. यह एक मिथ है. समय पर टीका लगवाइए, किसी के बहकाने में न आइए. कोई बीमारी-वीमारी नहीं होती इससे. अंत में वो अपनी बात बड़े धांसू तरीके से खत्म करता है. एक पेज दिखाता है. जिसपर लिखा है MIC. और वह उस पेज को नीचे गिरा देता है. माने माइक ड्रॉप. माइक ड्रॉप तब यूज किया जाता है जब आप ऐसी बात बात कह दें कि आपका भौकाल खड़ा हो जाए, कोई आपकी बात न काट पाए और सामने वाले के पास कहने को कुछ बचा ही न हो. गजब लड़का है कसम से. [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/224110424640151/videos/224150204636173/"] वैक्सीन को लेकर बहुत सारी भ्रांतियां है. पाकिस्तान में लोग टीका नहीं लगवाते. उन्हें लगता है कि ये पश्चिमी देशों की साजिश है. और वो पाकिस्तानी बच्चों को नपुंसक बना देंगे. पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो अभी भी महामारी बने हुए है. क्यों अब तक 'लंगड़ा' है पाकिस्तान? वहां टीकाकरण करने जो टीम आती हैं. उन पर अटैक किये जाते है. ऐसा ही हमारे देश के कुछ हिस्सों में भी लोग मानते हैं. कुछ बस्तियों में तो पोलियो टीम को भी नहीं घुसने देते थे. 12 साल के इस मैक्सिकन चाइल्ड सांइटिस्ट का सीधा सा उद्देश्य है. लोगों के दिमाग में टीकाकरण को लेकर भूसा भरा है. उस भूसे को निकालना. वैक्सीन के डर को खत्म करना. उसने एक अच्छा प्रयास किया है. उसके वीडियो को लोग लगातार शेयर कर रहे हैं.

जिसने पाकिस्तान में सबसे पहले चखी 'दो बूंद जिंदगी की'


 ये स्टोरी दी लल्लनटॉप के साथ काम कर रहे सुमेर सिंह राठौड़ ने की है.


Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement