The Lallantop
Logo

तारीख: पाकिस्तान की सरहद पर रहने वाले उस पहलवान की कहानी जो पेड़ उखाड़ देता था

Kikkar Singh को 1911 में अपने आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. अस्थमा से जूझते हुए उन्होंने 54 साल की उम्र में अपना आखिरी मुकाबला लड़ा.

मशहूर पहलवान किक्कर सिंह (Wrestler Kikkar Singh) की कहानी दिलचस्प है. एक ऐसा पहलवान जिन्होंने भारतीय कुश्ती की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ी. कहा जाता है कि उन्होंने किक्कर के पेड़ को अपने हाथों से उखाड़ दिया था. इसी कारण से उनका नाम किक्कर सिंह पड़ा. उनके नाम के पीछे एक ओर मान्यता है. कहा जाता है कि उनके असाधारण हाइट और गहरे रंग के कारण उनका ये नाम पड़ा. उनके जीवन की कहानी हैरानियों से भरी हुई है. वीडियो देखें.