हाल ही में सोनी लिव की वेब सीरीज़ ‘स्कैम 1992: दी हर्षद मेहता स्टोरी’ बहुत चर्चा में रही. इसमें शेयर मार्केट और बैंकिंग फ़्रॉड के अलावा एक और छोटा सा सब-प्लॉट था, इनसाइडर ट्रेडिंग का. शेयर मार्केट से जुड़ी एक और चर्चित हॉलीवुड मूवी ‘वॉल स्ट्रीट’ (1987) में भी इनसाइडर या इनसाइड ट्रेडिंग की बात थी. लेकिन ये इनसाइडर ट्रेडिंग होती क्या है, और ये अनैतिक और अवैधानिक क्यूं हैं? आइए, आसान भाषा में जानते हैं. देखिए वीडियो.
इनसाइडर ट्रेडिंग क्या है, जिससे हर्षद मेहता ने अरबों रुपये बनाए थे
आसान भाषा में समझिए शेयर मार्केट की A B C D
Advertisement
Advertisement
Advertisement