गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान आए. उन्होंने न्यूज़रूम में सरोद पर टैगोर से लेकर तानसेन की मियाँ की मल्हार सुनाई. उस्ताद ने राग दरबारी भी सुनाया. उस्ताद अमजद अली ने बिस्मिल्लाह खान से लेकर उस्ताद भीमसेन जोशी के क़िस्से भी खूब सुनाए. और क्लासिक म्यूज़िक घरानों पर बात कर सरोद के भविष्य पर भी बड़ी बात बोल दी. उस्ताद अमजद अली खान का पूरा इंटरव्यू देखिए.