The Lallantop
Logo

गेस्ट इन द न्यूजरूम: उस्ताद अमजद अली खान ने सरोद पर मियां की मल्हार, राग दरबारी सुनाया, बिस्मिल्लाह खान पर क्या बोले?

Guest in the Newsroom में इस बार के मेहमान थे मशहूर सरोद वादक Ustad Amjad Ali Khan. उन्होंने न्यूज रूम में सरोद की तान पर राग 'दरबारी' से लेकर तानसेन की 'मियां की मल्हार' सुनाकर समां बांध दिया. देखें वीडियो...

Advertisement

गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान आए. उन्होंने न्यूज़रूम में सरोद पर टैगोर से लेकर तानसेन की मियाँ की मल्हार सुनाई. उस्ताद ने राग दरबारी भी सुनाया. उस्ताद अमजद अली ने बिस्मिल्लाह खान से लेकर उस्ताद भीमसेन जोशी के क़िस्से भी खूब सुनाए. और क्लासिक म्यूज़िक घरानों पर बात कर सरोद के भविष्य पर भी बड़ी बात बोल दी. उस्ताद अमजद अली खान का पूरा इंटरव्यू देखिए. 
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement