ग्रामीण विकास से जुड़ी संसदीय स्थायी समिति की सोमवार, 29 दिसंबर को मीटिंग हुई. मीटिंग में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कहा कि नए कानून के लागू होने से पहले, मनरेगा (MGNREGA) के तहत कोई भी फर्जी काम की मांग न दिखाई जाए. दरअसल, सरकार ‘विकसित भारत- रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ यानी ‘VB-G RAM G’ बिल, 2025 ला रही है. यह नया कानून आगे चलकर मौजूदा मनरेगा की जगह लेगा.
'जी राम जी बिल लागू होने से पहले क्या करेंगे मजदूर?' विपक्ष ने सरकार से पूछ लिया सवाल
मीटिंग में केंद्र सरकार ने कहा कि VB-G RAM G के लागू होने से पहले, MGNREGA के तहत कोई भी फर्जी काम की मांग न दिखाई जाए.


द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 दिसंबर को संसद ने मनरेगा को निरस्त कर दिया था और उसके बाद यह कमेटी की पहली बैठक थी. सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद रामशंकर राजभर ने मंत्रालय से पूछा कि नए कानून के लागू होने और मनरेगा को खत्म किए जाने के बीच, जो काम की मांगें आएंगी, उनसे निपटने का क्या प्लान है?
उन्होंने बताया कि मनरेगा एक मांग आधारित स्कीम है, इसलिए सरकार इस मांग को दबा नहीं सकती. जवाब में, मंत्रालय ने कहा कि वे राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि कोई भी ‘फर्जी मांग’ न उठाई जाए. कमेटी के अध्यक्ष कांग्रेस नेता सप्तगिरी उलाका और दूसरे सदस्यों ने सरकार से पूछा कि वे असल और फर्जी मांग में अंतर कैसे करेगें?
लगभग दो घंटे चली इस बैठक में बीजेपी के कई सदस्यों ने मनरेगा की आलोचना की. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के कई सदस्यों ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही उन योजनाओं के बारे में बताया, जिनमें ‘मुफ्त स्वास्थ्य और मुफ्त भोजन’ दिया जाता है. उन्होंने तर्क दिया कि ऐसे में ग्रामीण रोजगार योजना का कोई मतलब नहीं रह जाता. सूत्रों ने बताया कि कई बीजेपी सांसदों ने ग्रामीण रोजगार योजना से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों को भी उठाया.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार मनरेगा की जगह नई स्कीम लाएगी, बहुत कुछ बदलने वाला है?
सरकार ने कमेटी को यह भी बताया कि वह पश्चिम बंगाल सरकार के संपर्क में है और राज्य को बकाया राशि का भुगतान कर देगी. हालांकि, न तो बकाया राशि और न ही भुगतान की समयसीमा बताई गई. बताते चलें कि राज्यसभा में आधी रात के बाद VB-G RAM G बिल पास होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने संसद में रात भर धरना दिया था.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मनरेगा को खत्म कर देगा 'G RAM G' बिल? विपक्ष ने सवाल उठाए



















