डोनाल्ड ट्रंप लगातार रैलियां कर रहे हैं. 2024 में अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का दम भर रहे हैं. जबकि ट्रंप पर हिंसा का सूत्रधार होने के आरोप लगे थे.
इसी की जांच के लिए कांग्रेस ने एक कमिटी बनाई थी. 11 महीनों तक चली पूछताछ के बाद कमिटी की पहली हियरिंग 09 जून को हुई. इस दौरान पूरी पड़ताल का सार पेश किया गया. इसमें ट्रंप के कई करीबियों के इंटरव्यू भी थे. सबसे ज़्यादा उत्सुकता डोनाल्ड ट्रंप के अटॉर्नी जनरल बिल बार, ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप और उनके बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर को लेकर थी.
आज हम जानेंगे,
- ट्रंप के करीबियों ने जांच कमिटी के सामने क्या राज़ खोल दिए?
- कैपिटल हिल के दंगों में डोनाल्ड ट्रंप की क्या भूमिका थी?
- और, आगे क्या कुछ हो सकता है?