The Lallantop
Logo

तारीख: भूटान के भविष्य को लेकर किस बात पर अड़ गए थे नेहरू

1947 तक भूटान ब्रिटिश इंडिया के प्रोटेक्टोरट राज्य हुआ करता था.

भारत के नक़्शे पर नजर डालो तो पड़ोसी देश भूटान (Bhutan) की सीमाएं सिक्किम, बंगाल और आसाम से मिलती है. अगर अलग से मार्क न करो तो कह नहीं सकते कि कोई अलग देश है. आजादी से पहले सिक्किम की जो स्थिति थी वही भूटान की भी थी. आजादी से पहले सिक्किम और भूटान ये दोनों ब्रिटिश राज के प्रोटेक्रेट स्टेट थे. यानी इन दोनों राज्यों के आतंरिक मामलों में ब्रिटिश सरकार का दखल नहीं था, लेकिन विदेश और रक्षा मामलों को ब्रिटिश सरकार देखती थी. दोनों राज्यों में अलग-अलग संधियों के चलते ये सिस्टम चलता था. अंग्रेज़ी में इसके लिए एक शब्द है, सुजेरिनिटी. देखिए वीडियो.