तिरुनेल्लई नारायण अय्यर शेषन. शार्ट में TN शेषन - भारत के 10 वें मुख्य चुनाव आयुक्त. एक ऐसा एडमिनिस्ट्रेटर जो नेताओं से ज्यादा फेमस हुआ. शेषन 1990 से 1996 तक चुनाव आयुक्त रहे. इस दौर में शेषन के कई कारनामे अब किस्सों की शक्ल में याद किये जाते हैं. मसलन शेषन जो कहा करते थे, मैं नाश्ते में नेताओं को खाता हूं. शेषन- जिनके बारे में लालू प्रसाद यादव ने कहा था, शेषनवा को भैंसिया पे चढ़ाकर गंगाजी में हेला देंगे. शेषन- जिनके बारे में कहा जाता था कि नेता या तो भगवान से डरते हैं या शेषन ने.
तारीख: क्यों टी एन शेषन ने एक संपादक की नींद हराम कर दी थी!
शेषन ऐसे एडमिनिस्ट्रेटर थे जो नेताओं से ज्यादा फेमस हुए
Advertisement
Advertisement
हालांकि शेषन का करियर सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं था. इससे पहले भी शेषन का एक लम्बा करियर था जिसे बारे में लोग कम जानते हैं. आज यानी 12 दिसम्बर को शेषन का जन्मदिन होता है. इस मौके पर हमने सोचा शेषन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से सुनाए.
Advertisement