19 फरवरी, 1596. दक्कन की रियासतों में सबसे उत्तर की रियासत अहमद नगर. यहां के लोगों के लिए वो दिन हर दिन जैसा नहीं था, किले में अजीब सी बेचैनी थी. बीती दो-चार रातों से शायद ही कोई सोया होगा. जीवन और मरण का सवाल जो था. जिस राज्य को कोई जीत नहीं पाया था, उसकी चौखट तक आ गई थी दुनिया की सबसे ताकतवर सेना. वो सेना जिसके लिए कहा जाता था कि किसी से हारी नहीं, जिधर निकल पड़ती, उधर घोड़ों की टापों से आसमान में धूल का ऐसा गुबार उठता, जैसे तूफान आ रहा हो. जिस राज्य की तरफ बढ़ती राजा हथियार डाल स्वागत का थाल लेकर खड़े हो जाते. जानते हैं किसकी थी ये सेना? ये सेना थी हिन्दुस्तान के शहंशाह और दिल्ली के तख्त पर बैठे मुगल बादशाह अकबर की.पूरा किस्सा जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.