तारीख: स्कॉटलैंड में हुए प्लेन क्रैश की कहानी जिसके पीछे तानाशाह गद्दाफी का हाथ था
21 दिसंबर की तारीख से जुड़ी ये घटना, जिसमें एक भी लोग ज़िंदा नहीं बचे थे.
Advertisement
आज 21 दिसंबर है. ये तारीख़ जुड़ी है एक प्लेन क्रैश से. जो एक बम हमले का शिकार हो गया. ये क्रैश इतना खतरनाक था कि प्लेन में सवार एक भी शख़्स ज़िंदा नहीं बचा. प्लेन के मलबे ने ज़मीन पर मौजूद एक दर्जन लोगों की जान ले ली. 19 देशों की एजेंसियों ने मिलकर इस हमले की जांच की थी. इस हमले की कड़ी एक तानाशाह से भी जुड़ी. फिर क्या हुआ? जानते हैं विस्तार से. ये कहानी Pan AM flight संख्या 103 की है. देखिए वीडियो -
Advertisement
Advertisement