राममनोहर लोहिया, जवाहरलाल नेहरू, फिरोज, इंदिरा गांधी और पीलू मोदी सहित कई नेताओं से जुड़े संसद के कई मजेदार किस्से हैं. जब भरे सदन में नेहरू को चपरासी का पोता कहा गया. इंदिरा को चमेली कहा गया. दामाद ने अपने ससुर की सरकार का घोटाला खोल दिया. आज की तारीख के एपिसोड में पुरानी संसद के ऐसे ही कुछ अनसुने या कम सुने किस्सों के बारे में बताएंगे. देखें वीडियो.
तारीख: संसद में हुई इन बहसों ने हंगामा खड़ा कर दिया था
जब भरे सदन में नेहरू को चपरासी का पोता कहा गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement