The Lallantop
Logo

तारीख: क्यों जिम कॉर्बेट को आदमखोर बाघ से ज्यादा डर एक डाक बंगले से लगता था?

लेजेंडरी टाइगर हंटर जिम कॉर्बेट, जिस राइफल का इस्तेमाल करते थे. उसका नाम था मार्टिनी हेनरी. इस राइफल से उन्होंने कई बाघ मारे. लेकिन बाद के दिनों में जब कोई ये शिकायत लेकर आता. कि बाघ ने बकरी मार दी है.

Advertisement

लेजेंडरी टाइगर हंटर जिम कॉर्बेट, जिस राइफल का इस्तेमाल करते थे. उसका नाम था मार्टिनी हेनरी. इस राइफल से उन्होंने कई बाघ मारे. लेकिन बाद के दिनों में जब कोई ये शिकायत लेकर आता. कि बाघ ने बकरी मार दी है. कॉर्बेट राइफल की बजाय अपना बटुआ निकाल लेते. और कुछ पैसे शिकायत लाने वाले को दे देते. ताकि उसके नुकसान की भरपाई हो जाए. जिम कॉर्बेट की पैदाइश नैनीताल में हुई थी. लेकिन जिस केस ने उनका नाम बनाया, वो था 'डेविल ऑफ चम्पावत'. ये नाम मिला था एक ऐसी आदमखोर बाघिन को. जिसने 436 लोगों को शिकार बनाया था. सुनी सुनाई बात नहीं है. आधिकारिक आंकड़ा है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज़ है. कौन थी ये आदमखोर बाघिन? कैसे कॉर्बेट ने उसका शिकार किया?क्यों इस शिकार के बाद उनका शिकार से मन उठ गया? जानेंगे आज के एपिसोड में. साथ ही बताएंगे कहानी उस डाक बंगले की जिसके डर से, आधी रात जिम कॉर्बेट कमरे से भाग निकले थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement