सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ का एक सीन है. भाई के पीछे कुछ 100-200 गुंडे लगे हैं. वैसे इनसे निपटना भाई के बाएं हाथ का काम है, लेकिन इस समय भाई के पेट और पीठ में चाकू लगा है. एक ऑटोवाला भाई को अपने ऑटो में बैठकर अस्पताल की ओर ले जाता है. गुंडे अभी भी पीछे हैं. गाड़ियों में. तभी सीन में एंट्री होती है, सुनील शेट्टी की. आपको बॉर्डर याद आती है, क्योंकि शेट्टी के साथ एक टैंक भी है. अंतर इतना है कि शेट्टी इस बार टैंक के ऊपर हैं. भाई की मदद के लिए उन्होंने शहर के बीचों-बीच रोड पर टैंक दौड़ा दिया है. सीन देखकर पब्लिक ताली बजाती है. लेकिन आलोचक कहते हैं, हट! ऐसा भी कहीं होता है. हम जवाब देंगे, हां, बिलकुल होता है. आज का किस्सा ऐसी ही घटना का. जब जिंदगी से तंग आकर एक शख्स मिलिट्री से पूरा टैंक ही चुरा लाया और पूरे शहर में दहशत फैला दी. पूरा किस्सा जानने के लिए देखें वीडियो.
तारीख: जब आर्मी से चोरी किए टैंक ने फैलाई पूरे शहर में दहशत!
मॉडल नंबर -M60A3. 105 mm की गन से लैस जो एक बार में 63 राउंड गोले दाग सकती है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)













.webp)


.webp)




