The Lallantop
Logo

तारीख: अंडमान निकोबार की आजादी का एक पहलू ये भी है

ब्रिटिश फौज जब अण्डमान पहुंची तो नजारा हैरतअंगेज़ करने वाला था.

दूसरा विश्व युद्ध ख़त्म हो चुका था. ब्रिटिश फौज जब अण्डमान पहुंची तो नजारा हैरतअंगेज़ करने वाला था. पोर्ट ब्लेयर की जनता ब्रिटिश फौज के स्वागत में खड़ी थी. बात अजीब इसलिए है क्योंकि हमें पता है कि जापान ने अण्डमान-निकोबार को आजाद करवाया था (Japan Occupation of Andaman Nicobar Islands), और इसमें उन्होंने नेताजी बोस (Netaji Subhas Chandra Bose) और आजाद हिन्द फौज (Indian National Army) की मदद की थी. जबकि ब्रिटिशर्स ने तो भारत को गुलाम बनाया था. फिर इस स्वागत का कारण क्या था? देखिए वीडियो.