The Lallantop
Logo

तारीख: कहानी सत्य साईं की जिनके यहां राष्ट्रपति, पीएम और सचिन; सब ने हाजिरी लगाई थी

1940 में सत्यनारायण ने खुद के साईं होने की घोषणा कर दी.

Advertisement

आजादी के पहले के दौर में मद्रास (आज के आंध्र में) के गाँव पुट्टापार्थी में ईश्वरम्मा और पेड्डावेंकामा राजू रत्नाकरम के घर 23 नवंबर 1926 को जन्में चौथे बच्चे का नाम पड़ा – सत्यनारायण.  उन्हीं के संगठन के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सत्यनारायण को 14 साल की ही उम्र से इलाके के लोग ‘गुरु’ और ‘ब्रह्मज्ञानी’ के नाम से पहचानने लगे थे. 1940 में सत्यनारायण ने खुद के साईं होने की घोषणा कर दी. 1950 में उनके अनुयायियों ने ‘प्रशांति-नियलम्’ नाम से पुट्टापार्थी में ही साईं का पहला आश्रम बनवाया. कौन थे ये बाबा, क्या है इनकी कहानी, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement