बीते मार्च के आखिरी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘बैक टू स्कूल’ वाला मोमेंट था. कारण कि इस दिन प्रधानमंत्री नागपुर में थे. नागपुर यानी महल रोड स्थित आरएसएस के हेडक्वाटर में. ये दिन संघ के लिए भी ख़ास था. क्योंकि, कभी उनकी छांव में पनपा एक पौधा. देश का सबसे ताकतवर पेड़ बनने के 11 साल बाद पहली बार उस ज़मीन पर लौटा था. जिसने उसे शुरूआती दिनों में ज़रूरी पोषण मुहैया करवाया था. लेकिन, क्या है इस विशाल बरगद का इतिहास? किसने रोपा था इसका बीज? किसने इसके जड़ों में दिया खाद-पानी? और कब लोगों ने इसमें कीड़े लगने के आरोप लगाए? जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.
तारीख: RSS के 100 साल, कितना बदल गया संघ?
RSS नाम के वटवृक्ष को लगाया तो डॉक्टर हेडगेवार ने था. लेकिन, इसकी जड़ें सबसे ज़्यादा फैली दूसरे सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर के समय.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement