The Lallantop
Logo

तारीख: कहानी बिहार के 'दरभंगा राज' की जिसकी अमीरी और शौक के चर्चे विदेश तक फैले थे

मिथिला के वैशाली महाजनपद में लोकतंत्र के बीज फूटे. कर्णाट और ओइनवार जैसे क्षेत्रीय शासकों के बाद यहां मुग़लों ने डेरा डाला. ब्रितानिया हुकूमत में दरभंगा राज ने मिथिला को पोषित किया.

Advertisement

बिहार में एक राजघराना था, जो कभी अकूत धन-दौलत और पॉलिटिकल पकड़ के चलते पूरे भारत में जाना जाता था. कलकत्ता से कैरो तक इसके चर्चे थे. ये था - दरभंगा राज. कौन थे दरभंगा राज के राजा, जिन्होंने फ्रांस की रानी का हार और मुग़लों का बेशकीमती पन्ना खरीदा. BHU और पटना यूनिवर्सिटी जैसे दर्जनों नामी संस्थाओं को खड़ा किया. फिर ऐसा क्या हुआ कि 20वीं सदी में इतिहास के हाशिये पर चला गया - दरभंगा राज? जानने के लिए देखें तारीख का एपिसोड.

Advertisement

Advertisement
Advertisement