बैठकी के इस एपिसोड में लल्लनटॉप के मेहमान हैं क्रिकेटर शशांक सिंह. वो खिलाड़ी जिनके बारे में कभी खबर आई कि Punjab Kings ने उन्हें गलती से खरीद लिया! लेकिन गलती से खरीदे गए इस खिलाड़ी ने मैदान में ऐसा खेल दिखाया कि सबका नज़रिया बदल गया. इसके बावजूद, अच्छे परफॉरमेंस के बाद उन्हें मैच से ड्रॉप कर दिया गया. शशांक बताते हैं कि उस वक्त ऐसा लगा जैसे क्रिकेट खेलना ही छोड़ दूं. उन्होंने खुलासा किया कि ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान जब अचानक मैच बीच में बंद हुआ, तो उस रात स्टेडियम में क्या हुआ था? बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि सूर्यकुमार यादव टीम के सबसे गुस्सैल खिलाड़ी क्यों हैं, एशिया कप में जब उन्होंने ट्रॉफी नहीं ली और हाथ नहीं मिलाया, तब उस पल की सच्चाई क्या थी? साथ ही शाहरुख खान और प्रीति ज़िंटा से पहली मुलाकात के दिलचस्प किस्से भी साझा किए. लल्लनटॉप की रिया के साथ इस बातचीत में आखिर में शशांक ने एक बड़ा खुलासा किया, क्या क्रिकेट में उम्र के नाम पर वाकई फ्रॉड होता है? इन तमाम खुलासों और दिलचस्प बातों के लिए देखिए बैठकी का ये एपिसोड.
बैठकी: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चल रहा था आईपीएल मैच, स्टेडियम में हुए ब्लैकआउट पर क्रिकेटर शशांक सिंह ने क्या बताया?
Shashank Singh ने खुलासा किया कि ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान जब अचानक मैच बीच में बंद हुआ, तो उस रात स्टेडियम में क्या हुआ था.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement