The Lallantop
Logo

तारीख: कहानी कॉनी फ्रांसिस की जिनके गाने Pretty little baby पर लोग रील पर रील बना रहे हैं

म्यूजिक में डूबी रहने वाली कॉनी ने सात साल तक एक भी गाना नहीं गाया.

Advertisement

ये रीलबाजी का दौर है. इसमें किसी भी वक़्त, किसी भी चीज़ पर, कैसी भी रील बनाई जा सकती है. नया तो नया पुराना माल भी नया करके बेंचा जा सकता है. नए सिरे से उसे वायरल किया जा सकता है. ऐसा ही कुछ 1962 में आए गाने Pretty little baby के साथ हुआ. बड़े-बड़े इन्फ़्लुएंसर्स, सेलिब्रिटीज ने इस पर रील बनायी. लिहाजा इस गाने की सिंगर कॉनी फ्रांसिस फिर से चर्चा में हैं.  उनका जीवन त्रासदियों का गुलदस्ता है. जिससे प्रेम किया, उसे पिता ने मारने की कोशिश की. चार शादियां कीं. चारों असफल रहीं. चाकू की नोक पर रेप किया गया. भाई की दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. डिप्रेशन. आत्महत्या के ख्याल आने लगे. म्यूजिक में डूबी रहने वाली कॉनी ने सात साल तक एक भी गाना नहीं गाया. क्या है कहानी कॉनी फ्रांसिस की, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement