भले ही शेक्सपियर कह गए हों : What's in a name? पर भैया आज के ज़माने में नाम में ही तो सबकुछ रक्खा है. साहब पैसा कमाने से ज़्यादा इस दुनिया में नाम कमाने की जद्दोजहद है. पैसा पैदा करने से ज़्यादा नाम पैदा करने की होड़ है. अगर एक बार मार्केट में नाम खराब हो जाए, तो दुकान बंद ही करनी पड़ती है. ऐसे ही कुछ नाम हैं, जो अब बदनाम हो चुके हैं. कुछ को तो गाली की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है. एक नाम ऐसा भी है, जो रोज़ सुबह हमारे नाश्ते का हिस्सा बनता है. कहानी ऐसे ही नामों की, जो आज शब्द के तौर पर प्रचलित हो गए हैं. कौन से हैं ये शब्द, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.
तारीख: Boycott, Lynching, Sandwich शब्दों की असली मतलब क्या है?
वेस्टर्न वर्ल्ड में Karen एक नेगेटिव स्लैंग है. इसे उन मिडल क्लास व्हाइट वीमेन के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो झगड़ालू और ज़्यादातर मौकों पर नस्लवादी मानी जाती हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement