The Lallantop
Logo

तारीख: कहानी उस सैनिक की जिसे दुनिया ने 'अन-किलेबल सोल्जर' का खिताब दिया

मंगोलों की घुसपैठ में 6 करोड़ से भी ज्यादा मौतों का अनुमान लगाया जाता है पर वो एक सैनिक वह अन-किलेबल था. यानी जिसे मारा नहीं जा सकता था.

Advertisement

एक गोली चलती है. जनरल के बांएं तरफ के चेहरे में लगती है और स्नाइपर की बंदूक से निकली मौत, जनरल को अपने आगोश में ले लेती है. घाव तो गोली का था पर शायद ओवर-कॉन्फिडेंस ने ही जनरल की जान ली. युद्ध में जान जाना आम बात है. जब चारों तरफ मौत दस्तक दे रही हो तब जीवन दुर्लभ हो जाता है. अकेले दूसरे विश्व युद्ध में 3 करोड़ से ज्यादा जानें गईं. वहीं पहला विश्व युद्ध, द हंड्रेड इयर वॉर और मंगोलों की घुसपैठ - हमलों में 6 करोड़ से भी ज्यादा मौतों का अनुमान लगाया जाता है. ऐसे माहौल में अगर हम एक ऐसे सैनिक की बात करें, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह अन-किलेबल था. यानी जिसे मारा नहीं जा सकता था. अमर से एक पोस्ट छोटा मान लीजिए. कौन था ये सैनिक, क्या है इसकी कहानी, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement