The Lallantop
Logo

तारीख़: नीतीश कटारा हत्याकांड की पूरी कहानी

बात कर रहे हैं साल 2002 में हुए नितीश कटारा हत्याकांड की. क्या थी इस हत्याकांड की कहानी.

Advertisement

90 के दशक का एक पुराना फ़िल्मी फार्मूला है. एक लड़की और लड़का. आपस में प्यार. लड़की बड़े रसूख वाले पिता की बेटी. पिता जो इस रिश्ते से हरगिज़ खुश नहीं. जो लड़के को पहले ब्लैंक चेक देता है और फिर धमकी. लड़का अपने प्यार के लिए गुंडों से मार खाता है. दसियों दिक्कतें सहता है. लेकिन अंत में अपना प्यार हासिल करके दम लेता है. लेकिन जिंदगी फिल्म नहीं इसलिए यहां कहानी अक्सर पलट जाती है. असल में जो होता है, उसके लिए अंग्रेज़ी वालों ने एक शब्द इज़ाद किया हुआ है.- हॉनर किलिंग. मने इज्जत के लिए की जाने वाली हत्या. आज कहानी हॉनर किलिंग के हाई प्रोफइल केस की. एक केस जिसका संबंध उत्तरप्रदेश के एक बाहुबली परिवार से था. हम बात कर रहे हैं साल 2002 में हुए नितीश कटारा हत्याकांड की. क्या थी इस हत्याकांड की कहानी. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement