सिकंदर जब भारत से वापिस लौटा, उसके साथ एक घटना घटी. तख़्त पर बैठे सिकंदर के सामने लोगों का हुजूम लगा हुआ था. बीच में एक चिता लगी हुई थी. और उस पर लेटा था एक शख्स. सिकंदर की पेशानी पर बल पड़े हुए थे. ये मौत का मंजर था. लेकिन मौत अभी हुई नहीं थी. होने जा रही थी. चिता में लेटा हुआ शख्स जिन्दा था. जिन्दा शख्स चिता पर क्यों चढ़ा, इस सवाल से ज्यादा महत्व ग्रीक इतिहाकारों ने उस शख्स की मौत से पहले के आख़िरी बयान को दिया है. क्या कहा था उसने? सिकंदर की तरफ देखकर उसने कहा,
तारीख: सिकंदर एक भारतीय साधु को अपने साथ ग्रीस क्यों ले गया?
सिकंदर जब भारत से वापिस लौटा, उसके साथ एक घटना घटी. तख़्त पर बैठे सिकंदर के सामने लोगों का हुजूम लगा हुआ था. बीच में एक चिता लगी हुई थी. और उस पर लेटा था एक शख्स. सिकंदर की पेशानी पर बल पड़े हुए थे. ये मौत का मंजर था. लेकिन मौत अभी हुई नहीं थी.
‘अब तुमसे बेबीलोन में मुलाक़ात होगी!’
इस घटना के चंद महीने बाद ही सिकंदर की मौत हो गई. ठीक बेबीलोन में. सिकंदर की मौत की भविष्यवाणी करने वाला ये शख्स एक भारतीय फ़कीर था. भारत में सिकंदर की कई फकीरों और साधुओं से मुलाकात हुई. एरियन समेत कई ग्रीक इतिहासकारों ने इन मुलाकातों को दर्ज़ किया है. आज के एपिसोड में इन्हीं की चर्चा करेंगे. देखें आज का ये एपिसोड.