The Lallantop
Logo

तारीख: कहानी ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई की जिन्हें अमेरिका ने धमकी दी

ख़ामेनेई आज जैसे दिखते हैं, वैसे बिल्कुल नहीं थे.1979 की क्रांति से पहले उन्हें स्मोक करते हुए देखा गया. वो पाइप पीना पसंद करते थे.

Advertisement

16 साल का एक लड़का कुम से तेहरान जाने के लिए सड़क पर था. तभी एक मौलवी की टोयोटा रुकी और ड्राइवर ने उस लड़के को भाई कहकर बैठने का न्योता दिया. तेहरान जाने वाली सड़क पर कार कुछ दूर ही बढ़ी होगी, बीबीसी रेडियो ने ख़बर सुनाई "आज असेंबली ऑफ़ एक्सपर्ट्स ने प्रेसिडेंट अली ख़ामेनेई को दिवंगत सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह रुहोल्लाह खुमैनी का उत्तराधिकारी चुन लिया है.” तो समझते हैं कि ईरान के सुप्रीम लीडर अली ख़ामेनेई की क्या कहानी है? इस्लामी ईरान को बनाने में किए गए उनका क्या योगदान है? और महिलाओं को लेकर उनकी सरकार का क्या रूख है? पूरी कहानी जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.

Advertisement

Advertisement
Advertisement