The Lallantop
Logo

तारीख: कहानी उपहार कांड की, जब एक सिनेमा हॉल 59 लोगों के लिए गैस चैंबर बन गया

उस दिन शुक्रवार का दिन था और जेपी दत्ता की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ रिलीज हुई थी.

1997 के साल में एक ऐसा ही सवाल उठा जब दिल्ली के एक थिएटर में आग लगी. 59 लोग मारे गए. मामला कोर्ट पहुंचा तो अभियुक्त एक दूसरे पर ज़िम्मेदारी थोपने लगे. पूरे 20 साल लग गए मामले के निपटारे में. और सवाल आज भी ज्यों का त्यों बना हुआ है कि दोष तो साबित हो गया लेकिन जो सजा दी गई वो जुर्म के मुताबिक़ थी या नहीं? वीडियो देखिए.