इतिहास मुश्किल चीज़ है. जमीन खोदनी पड़ती है. मिट्टी को तराशना पड़ता है. ताकि अवशेष निकाले जा सकें. इन अवशेषों से बनती है एक कहानी, जिसे हम इतिहास कहते हैं. लेकिन फिर कभी ऐसा भी होता है कि कुछ खोदना नहीं पड़ता है. एक वीरान शहर, एक परित्यक्त गांव- यूं ही मिल जाता है. आज तारीख में ऐसे ही एक गांव की कहानी. पूरी कहानी जानने के लिए देखिए वीडियो.
तारीख: 800 साल पुराने गांव का रहस्य, जिसे छोड़कर एक रात लोग यूं ही चले गए.
कहानी राजस्थान के एक गांव की, जो 800 साल पहले बसा था. घर-चूल्हे, चौकी, जो कुछ एक समृद्ध गांव में हो सकता था. यहां आज भी सब कुछ है. वैसा का वैसा ही. बस कोई रहने वाला नहीं है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement