The Lallantop
Logo

तारीख: कहानी उस शहर के बर्बाद होने की, जिसे कभी ब्रह्माण्ड का केंद्र कहा जाता था.

Changez Khan के पोते ने खलीफा को क्यों मरवा दिया, बगदाद पर Mongol का कब्ज़ा कैसे हुआ?

Advertisement

कहानी की शुरुआत साल 1257 से. मंगोल फौज बगदाद को घेरे हुए खड़ी थी. पिछले 12 दिनों से उन्होंने शहर पर डेरा डाला हुआ था. और इस फौज को लीड कर रहा था हलाकू खान. चंगेज़ खान का पोता. बगदाद तब अब्बासी ख़िलाफ़त की राजधानी हुआ करता था. और यहां रहते थे, 37वें अब्बासी ख़लीफ़ा मुस्तआसिम बिल्लाह. आज कहानी अब्बासी खिलाफत के अंत की. कहानी उस शहर के बर्बाद होने की. जो एक वक्त में दुनिया का सबसे बड़ा शहर था. जहां पहली बार दस लाख की आबादी बसी. और जहां आधार रखा गया, इस्लाम के स्वर्णिम युग का. हम बात कर रहे हैं ईराक की राजधानी बगदाद की. पूरी कहानी जानने के लिए देखिए वीडियो.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement