'सिंपली फ्लाईंग' किताब की इन दो पंक्तियों में एक जिंदगी की पूरी कहानी है. वो कहानी जिसे इस बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला. ये कहानी है कैप्टन जी आर गोपीनाथ की. जिन पर कॉलीवुड यानी तमिल सिनेमा इंडस्ट्री ने एक फिल्म बनाई जिसका नाम है 'सूराराई पोट्रू'. इस फिल्म को 2020 के नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में 7 कैटेगरी में सम्मानित किया गया है. देखिए वीडियो.