हमारा स्पेशल शो, तारीख़. इसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 31 अगस्त है और आज की तारीख़ का संबंध है एक राजनीतिक हत्या से. हत्या पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की. हत्या, जिसकी मोडस ओपरेंडी क़रीब-क़रीब राजीव गांधी की हत्या सी थी और मोटिव इंदिरा गांधी की हत्या वाला. शुरुआत करते हैं एक बहुत फ़ेमस कविता से. हालांकि ये पंजाबी में लिखी गई है, लेकिन इसका हिंदी अनुवाद भी उतना ही चर्चित है. देखिए वीडियो.
खालिस्तानी आतंकवादियों ने मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की ऐसे हत्या की, रूह कांप जाए. अब पूर्व डिप्टी सीएम Sukhbir Singh Badal पर हमला किया
बेअंंत सिंह की हत्या के मामले में 31 जुलाई 2007 के दिन दोषियों को कोर्ट ने सजा सुनाई थी. इसी तरह 4 दिसंबर 2024 को Punjab के पूर्व डिप्टी सीएम Sukhbir Singh Badal पर हमला हुआ. ये हमला भी एक Khalistan समर्थक चरमपंथी Narayan Singh Chaura ने हमला कर दिया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement