शोले मूवी में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की जोड़ी, हेमा मालिनी का नटखटपन और संजीव कुमार की गहराई. हर किरदार ने जादू बिखेरा. लेकिन उस भीड़ में एक एक्टर था, जिसके चेहरे पर खुशी की जगह आंखों में आंसू थे. उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था जैसे उनके किरदार को जबरदस्ती फिट किया गया हो, जैसे वो बस एक एक्सट्रा हों, जिसे कहानी में थोड़ी जगह दे दी गई. ये कोई और नहीं. पूरे… 50 हजार कहकर फेमस होने वाले सांभा थे. एक डॉयलाग से अपनी पहचान और पहुंच बनाने वाले सांभा के मन में ऐसी झिझक क्यों थी? क्या हुआ था उस दिन थिएटर में? और कैसे एक डायलॉग से ये किरदार कल्ट बन गया? जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.
तारीख: शोले में 'सांभा' का रोल करने वाले एक्टर, डायरेक्टर पर क्यों नाराज थे?
साल 1975, गर्मियों के मौसम में बॉलीवुड में एक तूफान आया. नाम था शोले. फिल्म के मेकर्स ने बंबई की सड़कों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स, पोस्टर्स लगवाए. इन पर लिखा था- “The greatest story ever told” और “The greatest film ever made”.
Advertisement
Advertisement
Advertisement