क्या आपको भी दोपहर में खाना खाने के बाद भयंकर नींद आती है? सुस्ती महसूस होती है? इस कदर की काम करना मुश्किल हो जाता है. अगर जवाब है हां तो आप अकेले नहीं हैं. ऐसा बहुत सारे लोगों के साथ होता है. पर कुछ लोगों में ये दिक्कत ज़्यादा होती है. जैसे हमारे व्यूअर प्रताप. कॉर्पोरेट नौकरी में हैं, इसलिए दिन में सुस्ताना वो अफ़्फोर्ड नहीं कर सकते. पर प्रॉब्लम ये है कि दोपहर में खाना खाकर उन्हें इतनी ज़्यादा नींद आती है कि आंख खोलना मुश्किल हो जाता है. काम करना तो दूर की बात है. इसकी वजह से उनकी नौकरी पर भी असर पड़ रहा है. थककर उन्होंने दोपहर में खाना ही छोड़ दिया है. वो जानना चाहते हैं कि उनके साथ ऐसा क्या हो रहा है और इससे बचने का कोई तरीका है क्या? दरअसल जो दिक्कत प्रताप को हो रही है उसे आम बोलचाल की भाषा में फ़ूड कोमा कहते हैं. क्या है ये, जानते हैं डॉक्टर्स से.
सेहत: क्या होता है फूड कोमा जिसमें खाना खाने के बाद नींद, थकान महसूस होती है?
फ़ूड कोमा में इंसान को खाना खाने के बाद कमज़ोरी, थकान महसूस होती है
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement