The Lallantop
Logo

किताबवाला: किस मजबूरी में जिन्ना के आगे झुके नेहरू, किताब में खुलासा

क्या देश का बंटवारा रोका जा सकता है?

Advertisement

सौरभ द्विवेदी ने लेखक राम बहादुर राय के साथ उनकी किताब भारतीय संविधान: अनकही कहानी पर चर्चा की. राम बहादुर राय एक वरिष्ठ पत्रकार हैं और उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं. इस बातचीत में राम बहादुर राय ने कई किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि क्यों महात्मा गांधी दूसरे नेताओं की तुलना में नेहरू को तरजीह देते थे. इस बातचीत में यह भी पूछा गया कि क्या जिन्ना को लंदन में भड़काया गया था और क्या देश का बंटवारा रोका जा सकता है? यह सब जानने के लिए किताबवाला का यह पूरा एपिसोड देखें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement