आज से कुछ दो साल पहले, साल 2022. उत्तरी पोलैंड में पिएन का एक कब्रिस्तान. जहां एक रिसर्च टीम कब्र खोद रही थी. बारीकी से खुदाई चल रही थी, ताकि अवशेषों को कोई नुकसान ना पहुंचे. धीरे-धीरे मिट्टी साफ होती जाती है. और हड्डियां नजर आने लगती हैं. एक कंकाल निकलता है. ये कंकाल एक महिला का था. पर ये कोई आम कब्र नहीं थी. कंकाल के पैरों में ताला पड़ा था. और गर्दन के चारों तरफ लोहे की दरांती थी. ये सब किया गया था. ताकि ये कभी मौत से वापस ना लौट सके. पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें.
तारीख: क्या लोग मरने के बाद लौट सकते हैं? खून में ब्रेड डुबाकर खाने वाले ड्रैकुला की कहानी
फिल्मों, किताबों और कहानियों में आज Vampires का खूब जिक्र मिलता है. अलग-अलग देश-काल और किस्सों में वैंपायर्स के कई लक्षण बताए गए हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement