The Lallantop

ICICI Credit Card धारकों को नई शर्तों और नियम जान लेने चाहिए

नए नियमों के तहत अब बैंक के क्रेडिट कार्ड से बुक मॉय शो (BookMyShow) से मूवी टिकट खरीदने पर मिलने वाले 'Buy-One-Get-One' ऑफर पर नई शर्तें लागू कर दी गई हैं.

Advertisement
post-main-image
ICICI Bank ने क्रेडिट कार्ड चार्जसे जुड़े नियम कायदों में कई बदलाव की बात कही है (फोटो क्रेडिट: Business Today)

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने क्रेडिट कार्ड चार्ज (credit card charges), रिवॉर्ड्स से जुड़े नियम कायदों में कई बदलावों की घोषणा की है. बैंक की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, ये बदलाव जनवरी से फरवरी 2026 के बीच धीरे-धीरे और सभी रिटेल क्रेडिट कार्ड ग्राहकों पर लागू होंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

नए नियमों के तहत अब बैंक के क्रेडिट कार्ड से बुक मॉय शो (BookMyShow) से मूवी टिकट खरीदने पर मिलने वाले 'Buy-One-Get-One' ऑफर पर नई शर्तें लागू कर दी गई हैं. एक जनवरी से ये ऑफर तभी मिलेगा जब कार्डधारक ने पिछली तिमाही (3 महीने) में कम से कम 25,000 रुपये खर्च किए होंगे. अब तक ICICI बैंक अपने क्रेडिट कार्ड धारकों को बुक मॉय शो पर एक मूवी टिकट खरीदने पर एक टिकट मुफ्त देता था. हालांकि ये ऑफर चुनिंदा क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए था.

इसके अलावा बैंक ने वॉलेट में पैसा डालने से जुड़ा एक नियम भी बदल दिया है. अब अगर आप क्रेडिट कार्ड से डिजिटल वॉलेट, जैसे पेटीएम, ऐमजॉन पे, फोनपे या मोविक्वक (MobiKwik) वगैरा में 5,000 रुपये या उससे ज्यादा पैसा डालते हैं, तो 1% अतिरिक्त चार्ज लगेगा. उदाहरण के लिए, अगर आपने Paytm में 5,000 डाले तो 50 रुपये बतौर फीस चुकाने होंगे. 10 हजार रुपये डालने पर 100 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: अब आपके बैंक खाते, ईमेल, सोशल मीडिया अकाउंट तक देख सकेंगे इनकम टैक्स अधिकारी

बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा बदलाव 50 हजार रुपये से ज्यादा के ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े खर्च को लेकर किया है. बैंक के मुताबिक ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड से 50 हजार रुपये से ज्यादा के फ्लाइट, रेलवे या बस आदि के टिकट बुक करने पर अब 1% अतिरिक्त चार्ज लगाया जाएगा. इस नियम के बदलने से उन लोगों का खर्च कुछ बढ़ने वाला है जो अकेले या परिवार के साथ अक्सर देश-विदेश की यात्रा करते हैं और एक साथ कई टिकट बुक कराते हैं.

साथ ही, ट्रांसपोर्टेशन खर्च पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स पर भी अब मंथली लिमिट तय कर दी गई है. प्रीमियम कार्ड, जैसे Emeralde, Emeralde Private, Sapphiro और Rubyx पर रिवॉर्ड पॉइंट्स अब सिर्फ 20,000 रुपये प्रति महीने तक के ट्रैवल खर्च पर मिलेंगे. इसी तरह से Coral, Platinum, Manchester United, CSK, Expressions जैसे क्रेडिट कार्ड्स रखने वालों को 10 हजार हर महीने खर्च करने पर यह लाभ मिलेगा.  

Advertisement

बैंक ने ऑनलाइन गेमिंग ट्रांजैक्शंस को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है. अब ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर किए गए लेनदेन पर 2% चार्ज लगेगा.

वीडियो: ‘धुरंधर’ ने तोड़े रिकॉर्ड, लेकिन गल्फ में रिलीज़ न होने से हुआ 50 करोड़ का बड़ा नुकसान

Advertisement