लल्लनटॉप के खास शो गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार हमारे मेहमान हैं मशहूर एक्टर परेश रावल. लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी के साथ इस मजेदार बातचीत में उन्होंने थिएटर से लेकर उरी, वेलकम, हेरा-फेरी और OMG: Oh My God! जैसी फिल्मों पर बात की. ये वो फिल्में हैं जिनसे परेश रावल ने दर्शकों का दिल जीता है. इसके अलावा हंगामा, हलचल, गरम मसाला जैसी फिल्मों की भी खूब तारीफ होती है. बातचीत के दौरान उन्होंने उन्होंने सिनेमा में आए बदलाव, अपने थिएटर के सफर और अवॉर्ड शो में फेवरिटिज़्म पर खुलकर बात की. साथ ही आमिर खान, नसीरुद्दीन शाह, अक्षय कुमार, इरफान खान, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सितारों के साथ काम करने का अपना अनुभव भी साझा किया. क्या बातें हुईं परेश रावल से, जानने के लिए देखिए गेस्ट इन द न्यूजरूम का ये एपिसोड.
गेस्ट इन द न्यूजरूम: कॉमेडी, उरी में सीरियस रोल और बॉलीवुड अवॉर्ड्स पर परेश रावल क्या बता गए?
Paresh Rawal ने आमिर खान, नसीरुद्दीन शाह, अक्षय कुमार, इरफान खान, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सितारों के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement