18 जनवरी की सुबह पाकिस्तान एयरफ़ोर्स ने ईरान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. जैसे ही हमले की पुष्टि हुई, पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया. दरअसल, पाकिस्तान का हमला बलूचिस्तान में ईरान की बमबारी के एक दिन बाद हुआ है. ईरान ने जैश अल-अदल के ठिकानों पर बम गिराने का दावा किया था. पाकिस्तान ने इसकी निंदा की थी. कहा था, करारा जवाब मिलेगा. जिसके बाद चीन को शांति की अपील करनी पड़ी. चीन, ईरान और पाकिस्तान, दोनों का दोस्त है. मगर पाकिस्तान ने उसकी अपील को किनारे रखकर ईरान में हमला किया. अब गेंद ईरान के पाले में है. उसके अगले ऐलान का इंतज़ार है.
दुनियादारी: अब Pakistan ने Iran में घुसकर हमला किया, जंग हुई तो कौन भारी पड़ेगा?
पाकिस्तान का जवाबी हमला कितनी बड़ी घटना है?
Advertisement
Advertisement
आज के शो में हम जानेंगे,
- पाकिस्तान का जवाबी हमला कितनी बड़ी घटना है?
- ईरान और पाकिस्तान का संबंध किन फ़ैक्टर्स पर टिका है?
- और, ईरान-पाकिस्तान भिड़े तो कौन किसपर भारी पड़ेगा?
Advertisement