राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने रविवार, 5 सितंबर को पाकिस्तान पर बड़ा निशाना साधा. मध्यप्रदेश के सतना में एक सभा के दौरान उन्होंने साफ कहा कि हमारी जो चीज हथियाई गई है, उसे वापस लेनी है. यह बयान उन्होंने अविभाजित भारत पर बात करते हुए दिया. उन्होंने जोर दिया कि भारत एक अविभाजित देश है और इसे इसी पहचान के साथ याद रखना चाहिए.
'हमारा जो हथियाया वो वापस लेना है...', RSS प्रमुख मोहन भागवत ने पाकिस्तान को लेकर क्या-क्या कहा?
RSS लगातार अखंड भारत की पैरवी करता आ रहा है. Mohan Bhagwat ने एक बार फिर साफ किया कि सभी भारतीय हिंदू हैं. उन्होंने कहा कि जब भारत का कोई व्यक्ति विदेश जाता है, तो उसे हिंदू या हिंदवी कहा जाता है.


मोहन भागवत सतना के बाबा मेहरशाह दरबार पहुंचे. यहां वे सिंधी कैंप गुरुद्वारे के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यक्रम में उन्होंने कहा,
"बहुत सारे सिंधी भाई यहां बैठे हैं. मुझे बड़ा आनंद है कि वे पाकिस्तान नहीं गए थे. वो अविभाजित भारत गए. ये आदत नई पीढ़ी तक जानी चाहिए क्योंकि हमारा एक घर है. परिस्थिति ने हमको उस घर से यहां भेजा है, क्योंकि वो घर और ये घर अलग नहीं है. पूरा भारतवर्ष एक घर है. परंतु हमारे घर का एक कमरा, जिसमें मेरी टेबल, कुर्सी, कपड़ा वगैरह रहते थे, वो किसी ने हथियाया है. कल मुझे उसे वापस लेकर वहां फिर से अपना डेरा डालना है. इसलिए याद रखना है कि (ये) अविभाजित भारत है."
मोहन भागवत ने पाकिस्तान का नाम लेते हुए 'एक कमरा' हथियाए जाने और उसे वापस लेना का जिक्र किया है. हालांकि, यह साफ नहीं है 'एक कमरा' को लेकर उनका इशारा पाकिस्तान का कब्जे वाला कश्मीर (PoK) है या फिर पाकिस्तान है. वहीं, उन्होंने आखिर में जोर देकर भारत को 'अविभाजित भारत' भी बताया है, यानी अखंड भारत.
कुल मिलाकर उन्होंने अखंड भारत के संकल्प को फिर से दोहराया है. RSS लगातार अखंड भारत की पैरवी करता आ रहा है. उन्होंने एक बार फिर साफ किया कि सभी भारतीय हिंदू हैं. उन्होंने कहा कि जब भारत का कोई व्यक्ति विदेश जाता है, तो उसे हिंदू या हिंदवी कहा जाता है.
भागवत ने आगे कहा कि यह सुनकर ऐसे लोग अचरज में पड़ जाते हैं, जो खुद को हिंदू नहीं मानते. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने यह भी कहा कि हमारी भाषा-भूषा, भजन, भवन, भ्रमण और भोजन भारतीय परंपरा के मुताबिक होना चाहिए.
वीडियो: वेस्टर्न कपड़े पहनकर रैंप वॉक, ‘मिस ऋषिकेश’ के ऑडिशन में हिंदू संगठनों का हंगामा