दी लल्लनटॉप 'बैठकी' में इस बार हमारे मेहमान हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी. दी लल्लनटॉप के डिप्टी एडिटर कुलदीप मिश्रा ने नवादुद्दीन से बात की. बातचीत के दौरान नवाज़ुद्दीन ने बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों पर बात की. उन्होंने राजपाल यादव पर चर्चा करते हुए उनकी और अपनी दोस्ती के किस्से सुनाए. बताया कि स्ट्रगल के दिनों में कैसे सभी एक्टर्स राजपाल के घर खाना खाने जाते थे. साथ ही उन्होंने उनकी और इरफान की एक अनरिलीज्ड अंग्रेजी फिल्म के बारे में भी बात की. और बताया कि जब उन्हें एक गलत फहमी के चलते फिल्म 'गुलाल' से निकाल दिया गया था, इसके बाद वो रेलवे स्टेशन के बाहर बहुत रोए थे. पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें 'बैठकी' का यह एपिसोड.
बैठकी: Nawazuddin Siddique ने 'Rautu ka raaz', Gulal, Rajpal Yadav, विजय राज से जुड़े अनकहे किस्से सुनाए
'बैठकी' में इस बार के मेहमान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने राजपाल यादव से दोस्ती, स्ट्रगल और फिल्म में रोल मिलने के बाद निकाले जाने, एक्टर विजय राज, इरफान खान के साथ अनरिलीज्ड अंग्रेजी फिल्म पर बात की.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement