The Lallantop
Logo

मास्टरक्लास: वंदे भारत ट्रेनें अपनी असली स्पीड पर क्यों नहीं चल पा रहीं

असल दिक्कत ट्रेन में है या वजह कुछ और है?

हमारे दिमाग में वंदे भारत ट्रेन की इमेज ऐसी ट्रेन की बनी हुई है जो सुविधाओं के लिहाज से लग्जरी है और स्पीड के मामले में सबसे तेज. लेकिन क्या असल में भी ऐसा है? 1 मिनट से कम वक़्त में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम इस ट्रेन की औसत स्पीड पर सवालिया निशान क्यों हैं? असल दिक्कत ट्रेन में है या वजह कुछ और है? देखें वीडियो…