6 साल पहले चीनी और भारत की सेना महीनों तक एक-दूसरे के सामने अड़ गईं थी. खबर आई तो डोकलाम नाम की जगह चर्चा में आई. ये ऊंचा पठारी इलाका है. जो भूटानी सीमा में आता है. चीन इस पर अपने दावे के अलावा भी बहुत कुछ कर रहा है. आप कहेंगे, ये इलाका भूटान की सीमा में आता है तो हमें क्या परेशानी?, भूटान-चीन मिलकर देख लेंगे. लेकिन असल में भारत के लिए ये परेशानी बरसों पुरानी है. और अब भूटान के प्रधानमंत्री ने एक और बयान दिया है. अपने पहले के स्टैंड से बिलकुल अलग और नया., जो परेशानी और बढ़ाने वाला है.
मास्टर क्लास: डोकलाम विवाद पर भूटान के प्रधानमंत्री के बयान से भारत को क्या खतरा है?
भूटान के प्रधानमंत्री के नए बयान के क्या मायने हैं? डोकलाम का पूरा विवाद क्या है और अब तक वहां क्या-क्या हुआ है, ये सब विस्तार से जानेंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement