The Lallantop
Logo

तारीख: भारत के नक्शे की कहानी, 200 साल पहले इसे कैसे बनाया गया?

India का Map किसने और कैसे बनाया? एक-एक जानकारी इस वीडियो में देखिए-

भारत के नक्शे (India Map) की जब हम बात करते हैं तो ऐसा नहीं कि ये नक्शा पहली बार किसी अंग्रेज ने बनाया हो. अंग्रेजों से पहले भी नक्शे का इस्तेमाल होता था. लेकिन ये उतने सटीक नहीं थे. अंदाजे के आधार पर बने हुए थे. जबकि ब्रिटेन में सर्वे तकनीक का इस्तेमाल काफी पहले शुरू हुआ था. भारत में सर्वे की कहानी शुरू होती है 18वीं सदी से. प्लासी का युद्ध जीतने के बाद रॉबर्ट क्लाइव बंगाल का गवर्नर जनरल बना. पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.