लल्लनटॉप के खास शो बैठकी में इस बार हमारे मेहमान हैं पंजाबी सिंगर और ‘बदनाम’ गाने से घर-घर में छा जाने वाले सिंगर मनकीरत औलख. लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी के साथ बातचीत में मनकीरत ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या और लॉरेंस बिश्नोई से दोस्ती पर बात की. मनकीरत ने क्यों देश छोड़ दिया? इसका जवाब भी उन्होंने दिया. लॉरेन्स बिश्नोई से मुलाकात कब हुई थी?
2014 की एक तस्वीर जिसमें लॉरेन्स के साथ दिखाई पड़े, उस तस्वीर की कहानी क्या है? विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या के वक्त कहां थे? साथ ही मनकीरत ने विक्की मिड्दुखेड़ा और बंबीहा गैंग से जुड़े विवादों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने यह भी बताया कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में उनका नाम कैसे और क्यों घसीटा गया. पूरी बातचीत सुनने के लिए देखिए लल्लनटॉप बैठकी का ये एपिसोड.
सिद्धू मूसेवाला की मौत और लॉरेंस बिश्नोई से दोस्ती पर क्या बोले मनकीरत औलख?
मनकीरत ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या और लॉरेंस बिश्नोई से दोस्ती पर बात की.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)





















