The Lallantop
Logo

तारीख: कहानी महमूद गजनवी की, भारत को कैसे लूटा और कौन-सी जंग हार गया?

सुबुक तिगिन और Mehmood Ghaznavi के बीच भयंकर लड़ाई हुई. जिसमें जीत मिली महमूद गजनवी को.

Advertisement

आज की कहानी सत्ता के उठा पटक से जुड़ी है. कहानी में एक बच्चा है. नाम है- सुबुक तिगिन. इसके बचपन को छीन लिया जाता है. बड़े होने पर उसकी किस्मत बदलती है. उसकी शादी होती है एक राजकुमारी से. और वह नींव रखता है एक नई सल्तनत की. और फिर एंट्री होती है इस कहानी के मुख्य किरदार की. नाम महमूद गजनवी. कुछ लोग इसे महमूद गजनी (Mahmud Ghazni) भी बुलाते हैं. वही महमूद गजनवी जिसने गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर को लूटा था. और जिसके ऊपर पाकिस्तान ने अपनी एक मिसाइल का भी नाम रखा है. महमूद गजनवी की पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement