The Lallantop
Logo

मध्यमवर्गीय: छुट्टी लेने के वो 'घिसे-पिटे' बहाने जिनसे मिडिल क्लास को उबरना ही होगा

मिडिल क्लास सबसे Classy Class है. अगर उसे ऑफिस में छुट्टी चाहिए तो ऐसे-ऐसे क्लासी बहाने मारता है जो मैनेजर को न निगलते बनता है न उगलते. भले गुस्सा आ रहा हो पर मैनेजर कहता है - "क्या करूं, मार भी तो नहीं सकता."

Advertisement

लल्लनटॉप के मजेदार, ह्यूमर से भरे और देश के सबसे बड़े ‘Middle Class’ को समर्पित शो मध्यमवर्गीय के इस एपिसोड में बात होगी ऑफिस में छुट्टियां लेने के बहानों के बारे में. इस एपिसोड में आप लल्लनटॉप के संदीप और आशीष से जानेंगे कि छुट्टी लेने के लिए नए बहाने क्या हैं? यात्रा पर जाने से पहले किन तरकीबों को जान लेना चाहिए? बस में सफर करते समय हमेशा खिड़की वाली सीट पर क्यों बैठना चाहिए? मिडिल क्लास हैं तो अगर होटल जाएं तो जितना खर्च कर रहे हैं, उतना वसूल कैसे करें? दोपहर के भोजन का भुगतान करके डिनर का प्रबंध कैसे करें? टैक्सी ड्राइवर लोगों को कैसे बेवकूफ बनाते हैं और ट्रेन में टीटीई क्यों ज़रूरी है? इस मजेदार बातचीत को सुनने के लिए देखें मध्यमवर्गीय का ये एपिसोड. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement