The Lallantop
Logo

तारीख: सुपरस्टार राजेश खन्ना की कहानी, जिनके रोमांस पर अमिताभ का एंग्री यंगमैन होना भारी पड़ा

राजेश खन्ना का बेतरतीब स्टारडम और लाइफस्टाइल उनके करियर और जिंदगी पर कैसे भारी पड़ा?

आप उन्हें उतना नहीं समझ सकते जितना उनसे मिलने वाले लोग समझते हैं. लड़कियों की बात अलग है. उनके दौर में लड़कियां जब उनकी फिल्में देखने जाती थीं. तो वो असल में उनके साथ डेट पर जाया करती थीं. सज-धज कर. उन्हें लगता था कि ये गुरु कॉलर वाली शर्ट, ये हेयरस्टाइल, परदे की तरफ़ से ये उनका सिर झटकना, पलकें झुकाना, मुस्कराना सब उनके लिए है. देखें वीडियो.